Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने कह दी ऐसी बात की हंसी के ठहाकों से गूंजा उठा पूरा सदन

cm yogi

cm yogi, akhilesh yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज महिलाओं को लेकर खास सत्र का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOgi) ने ऐसी बात कही कि पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली तो सीएम योगी ने फिर तंज कस दिया। दोनों के बीच तंज कसने का सिलसिला कुछ देर तक चला और पूरा सदन हंसी के ठहाके लगाता रहा।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सदन में कहा, ‘मैं आपका (स्पीकर सतीश महाना) आभारी हूं कि आपने प्रदेश की चुनी गईं महिला सदस्यों के लिए एक दिन दिया है, आज वह अपने क्षेत्र से जुड़ीं हुई समस्याओं पर चर्चा करेंगी, बहुत-सी चीजें हैं जो वह आज सदन के सामने रखेंगी और उस पर चर्चा की जाएगी, मैं सभी पुरुष सदस्यों से कहूंगा कि सामान्य दिनों में आपके शोरगुल के नीचे महिलाओं की आवाज दब जाती थी, आज कम से कम उनकी बातों को सुनने के लिए बैठेंगे।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आगे कहा, ‘आपके लायक होगा तो उसे स्वीकार करेंगे और अगर आपसे कभी गलती हुई होगी तो घर में जाकर के दोनों कान पकड़ कर वहां माफी मांग करके आगे से सुधार लाएंगे, ताकि सदन की कार्यवाही आगे चलाने में आप मदद कर सके।’ जैसे ही सीएम योगी (CM Yogi) ने यह बातें बोली तो पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नेता सदन को यह बातें कैसे पता है, उनके बगलवाले भी बता नहीं सकते।’

रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 80.67 के स्तर तक गिरी भारतीय मुद्रा

जैसे ही अखिलेश यादव ने यह बोला तो एक बार फिर पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, ‘लग रहा है कि सुरेश खन्नाजी ने आपको निमंत्रण नहीं दिया, अभी उन्होंने रिसेप्शन भी रखा था, आपको निमंत्रण देना भूल गए होंगे।’ जैसे ही सीएम योगी ने कहा तो अखिलेश यादव फिर खड़े हो गए और कहा, ‘जितिन वहीं से आते हैं, कभी उन्होंने बताया नहीं।’

Exit mobile version