Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5 साल बाद अपने घर पहुंचे सीएम योगी, पैर छूकर मां का लिया आशीर्वाद

cm yogi

cm yogi

देहारादून। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (cm yogi) तीन दिन के उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे 5 साल बाद मंगलवार को अपने गांव पंचूर पहुंचे। यहां मां सावित्री (Mother Savitri) से मिलने से पहले उन्होंने भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मां से मिले। मां (Mother) ने योगी (cm yogi) के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक क्षण था।

योगी (cm yogi) ने मां से मुलाकात का फोटो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने महज एक शब्द ‘मां’ लिखा है। योगी से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें पहले ही घर पहुंच चुकी थीं। वहीं, उनके तीनों भाई भी घर पर थे। सीएम के स्वागत के लिए गांव में उत्सव का माहौल था।

पैतृक गांव पहुंचकर भावुक हुए सीएम योगी, गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण

भावुक हुए योगी (CM Yogi) 

इससे पहले पंचूर से 2 किमी दूर बिथ्याणी में योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। गुरु को याद करते हुए योगी भावुक हो गए।

उन्होंने कहा, “आज मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिला। मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।” इस दौरान वे बोलते-बोलते भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं।

सीएम योगी एवं धामी ने यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Exit mobile version