लखनऊ। लखनऊ की कोर्ट रूम (Lucknow Civil Court) में हुई कुख्यात अपराधी संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva Shootout) की हत्या के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच को लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के आदेश पर गठित की गई तीन सदस्यीय जांच कमेटी में प्रमुख रूप से अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकि मोहित अग्रवाल, अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार और पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ में तैनात सयुंक्त पुलिस आयुक्त निलाव्जा चौधरी शामिल किए गए हैं। एक सप्ताह के भीतर यह जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट शासन को मुहैया कराएगी।
मुख्तार अंसारी के करीबी की हत्या, ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड का था आरोपी
उल्लेखनीय है कि लखनऊ कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के लिए लाए गए कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। कोर्ट परिसर में हुई हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है।