Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने कोविड-19 हॉस्पिटल और एम्‍स का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

योगी

योगी

गोरखपुर। गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार सुबह एम्‍स और रेलवे हॉस्पिटल में बने कोविड-19 हास्पिटल का जायजा लिया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मरीजों को सबसे बेहतर इलाज मिलना चाहिए। ताकि वे जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर अपने घरों को लौट सकें।

मुख्‍यमंत्री योगी ने रेलवे अस्‍पताल में कोरोना रोगियों तक बिना सम्‍पर्क के भोजन और दवा आदि पहुंचाने के लिए बनी कांटेक्‍ट लेस रिमोर्ट संचालित रोबोटिक ट्रॉली का उद़घाटन भी किया। यह ट्रॉली पूर्वोत्‍तर रेलवे वर्कशॉप में तैयार की गई है।

कारगिल विजय दिवस : राजनाथ बोले- दुश्मन ने किया हमला, तो देंगे कारगिल जैसा मुंहतोड़ जवाब

एम्‍स के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डायरेक्टर को निर्देश दिया कि यहां कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जाए। डायरेक्टर ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने 30 जुलाई तक अस्पताल बना कर देने का वादा किया है। इसके बाद 15 दिन से एक महीने के अंदर हम कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल तैयार कर देंगे।

पहले 50 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा। इसके बाद 50 बेड और बढ़ाए जाएंगे। पहले लेवल वन अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें बिना लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दूसरे चरण में लेवल टू अस्पताल बनेगा जिसमें लक्षण वाले मरीज भर्ती होंगे।

Exit mobile version