सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब 3.40 बजे देवरिया पुलिस लाइन पहुंचे। जहां सांसद, विधायक और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर प्रगति जानी।
करीब 2079.32 लाख की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज की सीएम ने यथास्थिति देखी। उन्होंने आवासीय स्कूल भवन, डॉक्टर ब्वायज हॉस्टल का क्रम से निरीक्षण किया। जिम्मेदारों को काम में तेजी लाने और इसे जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश दिया।
अधिकारियों ने सीएम को बताया कि एकेडमिक भवन सहित कुल 15 ब्लॉकों का निर्माण करा दिया गया है। 29 फैकल्टी की नियुक्ति की जा चुकी है। गर्ल्स हॉस्टल के 120 एवं ब्वायज के 180 छात्रों के लिए भवन निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके बाद सीएम विकास भवन के लिए रवाना हो गए।
PM मोदी ने मीराबाई को फोन पर जीत की दी बधाई, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
पुलिस लाइन में हेलीपैड से उतरने के बाद स्वागत करने वालों में सदर विधायक डॉ.सत्यप्रकाश मणि, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, महेंद्र यादव, विजय कुमार दुबे, मारकंडेय शाही, अनिरुद्ध मिश्रा, छट्ठेलाल निगम, हरिचरण कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, अजय शाही, संजय सिंह, संतोष कुमार त्रिगुणायत, प्रमोद सिंह, मुन्ना राय सहित अन्य भाजपा व हियुवा के नेता शामिल रहे।