Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने बच्चा वार्ड का लिया जायजा, बच्ची से पूछा- बीमार कैसे हुई?

अयोध्या में गंजा में बने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शननगर में बने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल पहुंचे और बच्चा वार्ड में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया।

वार्ड में प्रवेश करते ही उन्होंने पूछा कि बच्चे कब से एडमिट हैं। छोटे बच्चे की मां से पूछा कि क्या हो गया, जवाब मिला बुखार है, फिर सवाल किया कि डॉक्टर देखने आ रहे हैं, महिला ने हां में सिर हिलाया तो मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए।

इसके बाद दूसरे बच्चे के तीमारदार से पूछा कि आप लोग कहां से हैं, जवाब मिला सरायरासी से। क्या हो गया बच्चे को, जवाब-बुखार है। फिर पूछा कि कब से तो परिजनों ने बताया कि सप्ताह भर से है, लेकिन चार दिन से भर्ती हैं।

बच्ची से पूछा कि स्कूल जा रही है, बच्ची ने बताया कि नहीं जा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने पूछा कब से, बच्ची ने जवाब दिया कि एक साल से। उन्होंने कहा कि घूम रही थी क्या, खराब पानी पी लिया होगा न, कैसे बीमार हुई। इसके बाद बताया कि पानी गर्म करके उसे ठंडा कर लो और पियो, इससे नुकसान नहीं होगा और घूमना नहीं अभी, इससे बचाव करो।

बच्चा वार्ड के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर रहे दो युवाओं से बातचीत किया। उनका पता पूछने के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में सवाल किया। डॉक्टरों से उनके हर प्रकार की जांचों के बारे में भी पूछताछ किया।

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, दरबार में सुनी जनता की फरियाद

तदुपरांत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार, सीएमएस डॉ अरविंद सिंह, उप प्राचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा, मेडिसिन विभाग के डॉ अरविंद कुमार, डॉ पीयूष गुप्ता, डॉ आनंद शुक्ला आदि से कोरोना महामारी की तैयारियों के संबंध में जानकारियां किया और संतुष्ट होने के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर मीडिया ब्रीफिंग में पहुंचे।

Exit mobile version