Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने काशी का आज 101वीं बार दौरा किया, काल भैरव के दरबार में लगाई हाजिरी

CM Yogi

CM Yogi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने काशी यात्रा का शतक पूरा कर शुक्रवार को 101वीं बार वाराणसी के संक्षप्त प्रवास पर ओ।

भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क सभागार में योगी ने ‘सद्भावना वाराणसी अध्याय’ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के सामाजिक संगठन ‘हैर्टफेल्ट द लिगेसी ऑफ फेथ’ एवं ‘एनआईडी फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित किये गये थे।

योगी (CM Yogi)  ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय मे भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की महाशक्ति बनेगा और विश्व कल्याण का नेतृत्व करेगा। उन्होंने दलील दी कि भारत ब्रिटेन को पीछे कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनी है। शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यदि देश के 135 करोड़ लोग मिलकर कार्य करें तो भारत शीघ्र ही विश्व का पहला अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एक बहुत बड़े ताकतवर देश के रूप में उभर रहा हैं। यह सौभाग्य की बात है कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हैं। जिन्होंने वैदिक उद्घोष को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। उन्होंने कहा कि एक नेता एक लंबे समय तक जन विश्वास को कायम नहीं रख सकता। यह चुनौती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण मौर्य और महापौर मृदुला जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वाराणसी प्रवास के दौरान योगी ने 89वीं बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस बीच उन्होंने कॉरीडोर का निरीक्षण कर मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी (CM Yogi)  अब तक 100 बार वाराणसी आ चुके हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चलते वह हर माह कम से कम दो बार काशी आए।

Exit mobile version