Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी मेरी हत्या करना चाहते हैं : ओम प्रकाश राजभर

om prakash rajbhar

om prakash rajbhar

लखनऊ। वकीलों द्वारा विरोध का सामना करने के बाद सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को जापलिंग रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मेरी हत्या कराना चाहते हैं।

राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। वहां पर भाजपा और योगी के गुंडों को काले कोट में भेजा गया था। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जब नामांकन कक्ष में तीन लोग जा सकते हैं, तो वहां सैकड़ों लोग कैसे पहुंचे।

यूपी के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

सुभासपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से स्वयं और अपने पुत्र अरविंद राजभर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। ओमप्रकाश राजभर सोमवार को वाराणसी के शिवपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार अरविंद राजभर का नामांकन कराने गये थे। वहीं पर उनके ऊपर हमला किया गया।

राजभर ने कहा कि योगी ने पिछड़ों का आरक्षण लूटा जिसका खुलासा हमने किया। इसलिए उन्हें हमसे दिक्कत है। उल्लेखनीय है नामांकन के लिए कोर्ट राजभर के पहुंचने पर वकीलों ने नारेबाजी की।

भाजपा के अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होने वाली : ओम प्रकाश राजभर

वकीलाें का कहना था कि राजभर सवर्ण समाज के लोगों को बराबर अपशब्द कह रहे हैं, गाली दे रहे हैं। इसिलए उनके खिलाफ सभी वकीलों ने विरोध जताया है।

Exit mobile version