अकोला /नागपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाराष्ट्र वासियों को सचेत किया कि रामनवमी-गणपति शोभायात्रा पर पथराव व अत्याचार वहीं होते हैं, जहां हम बंटे हैं। अयोध्या, काशी और मथुरा आदि स्थानों पर भी हमें अपमान झेलना पड़ा। लोकसभा चुनाव में अमरावती में तांडव भी इसीलिए हो रहा था। यह देश इसलिए बंटा था, क्योंकि आप बटे थे। हिंदु बटे थे तो काटे जा रहे थे। हम बटे तो पत्थरबाज फिर से रामनवमी और गणपति शोभायात्रा पर पथराव करेंगे। लव-लैंड जेहाद के नाम पर जमीनों पर कब्जा होगा और बेटियों की सुरक्षा खतरे में होगी। उन्होंने जनता को आगाह किया कि जाति के नाम पर बांटने वाले नेता देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। हमें बंटना नहीं है, बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
महाअनाड़ी गठबंधन ने महाराष्ट्र को बना दिया लव-लैंड और पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह चुनावी समर दो बड़े गठबंधन के बीच में है। एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर भाजपा का महायुति गठबंधन है तो दूसरी तरफ राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाला, महाराष्ट्र को लव जिहाद, लैंड जिहाद व पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा बनाने वाला महाअनाड़ी गठबंधन है। इनका न कोई नेता है और न ही नीति। भारतवासियों की प्रेरणा भूमि महाराष्ट्र बार-बार प्रयोगशाला नहीं बनेगी। लैंड जेहाद, लव जेहाद, धर्मांतरण, पैनकार्ड जिहाद की समस्या का समाधान भाजपा की डबल इंजन सरकार है। यह सरकार बुलेट की स्पीड से विकास कराती है तो देशद्रोही तत्वों को ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा पर भी भेजती है।
पहली बार कश्मीर में चुनी गई सरकार ने संविधान को साक्षी मानकर शपथ ली है
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। अब कश्मीर में अलग संविधान नहीं है। पहली बार कश्मीर में चुनी गई सरकार ने भारत के संविधान को सामने रखकर शपथ ग्रहण किया है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा व सचिवालय में तिरंगा लहरा रहा है। यह काम नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी और भाजपा ने किया। सीएम ने कहा कि धारा-370 समाप्त होने से पाकिस्तान और उसके हमदर्दों को परेशानी हो रही है।
देश की कीमत पर पाकिस्तान से संबंध बना रही थी यूपीए सरकार
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि चुनाव देश के भाग्य को बनाने-बिगाड़ने वाले होते हैं। 1946 में भी ऐसा चुनाव हुआ था, जिसने भारत के भाग्य को दुर्भाग्य में बदल दिया था। उन्होंने यूपीए व एनडीए गठबंधन का फर्क समझाया। बोले-2014 के पहले कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार देश की कीमत पर पाकिस्तान से संबंध बना रही थी, जबकि नए भारत में पाकिस्तान को आज भी एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सपने आते हैं। दुश्मन के अंदर भय होना चाहिए, यह तभी होगा जब भारत मजबूत होगा। कांग्रेस के समय महाराष्ट्र के अंदर सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन आज किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहा है। सीएम ने कहा कि यूपी के दुर्दांत मााफिया को कांग्रेस ने कई महीनों तक अपने एक राज्य सरकार के अधीन सुरक्षा कवच पहनाकर रखा था। हम लोग सुप्रीम कोर्ट तक लड़े, आज जहन्नुम की यात्रा पर भेज दिया है।
कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कांग्रेस को 60-65 वर्ष तक शासन का अवसर मिला, लेकिन उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया, क्योंकि राम उनके एजेंडे में थे ही नहीं। वे कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, लगता है कि सृष्टि के प्रारंभ में कांग्रेस ही पैदा हुई थी, इसलिए ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ लिख दिया। जो कांग्रेस हमारे अस्तित्व को नकारने का प्रयास करती है, उस कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का समय आ चुका है।
मैं योगी, योगी के लिए देश पहलेः आदित्यनाथ
यह देश तुष्टिकरण से नहीं, संतुष्टिकरण से चल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा की हैट्रिक के बाद महाराष्ट्र व झारखंड में भी डबल इंजन सरकार ही बनेगी।
भारत में रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले को वहीं भेज देना चाहिए
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जो भारत के अंदर रहकर पाकिस्तान का झंडा लहराएगा तो उसे वहीं भेज देना चाहिए। यहां रहकर भारत मां के प्रति अपशब्द, दैवीय महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं है। सीएम ने महाराष्ट्रवासियों को 2025 प्रयागराज महाकुंभ में आमंत्रित किया।
सीएम योगी (CM Yogi) ने महापुरुषों को किया याद
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि महाराष्ट्र भारत की प्रेरणा भूमि है। सीएम ने महाराष्ट्र की धरती पर छत्रपति शिवाजी महाराज, बाल गंगाधर तिलक, साहू जी महाराज, पेशवा बाजीराव, वीर सावरकर, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को याद किया। उन्होंने कहा कि नागपुर की धरती ने दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन आरएसएस की नींव रखी।
सीएम योगी (CM Yogi) ने इन प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अचलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे, मेलघाट से केवलराम काले, मोर्शी से उमेश (चंदू) यवलकर, अकोला पूर्वी से प्रत्याशी रणधीर सावरकर, अकोला पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी से विजय कमलकिशोर अग्रवाल, बालापुर से बलिराम सिरस्कर (शिंदे गुट), नागपुर दक्षिण से मोहन गोपाल राव मते, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकरराव दटके के पक्ष में जनसभा की।