Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर दौरे पर बदले-बदले से नजर आए CM योगी, मेयर से कही यह बात

दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ इस बार काफी बदले-बदले से नजर आए। नगर निगम की ओर से गोरखपुर क्लब में आयोजित लोर्काण व शिलान्यास कार्यक्रम में वह काफी खुशमिजाज दिखे, तो शाम के वक्त अधिकारियों के साथ बैठक में पुराने दिनों की यादों को ताजा करते नजर आए। उनके इस बदले अंदाज को हर किसी ने नोटिस किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के बादल गोरखपुर आए मुख्यमंत्री के चेहरे पर सुकून साफ नजर आया। गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह पुराने दिनों की तरह मेयर सीताराम जायसवाल और प्रमुख व्यवसायी जवाहर कसौधन के नाम का जिक्र करते हुए चुटकी ली।

मेयर से उन्होंने कहा कि आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपके कार्यकाल में नगर निगम सदन का निर्माण हो रहा है। 100 साल बाद कोई भी व्यक्ति जब इसकी चर्चा करेगा तो मेयर सीताराम जायसवाल के नाम का जिक्र आएगा, लेकिन जवाहर कसौधन आपकी तरह खुशकिस्मत नहीं हैं।

कांवड़ यात्रा को इजाजत पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, योगी सरकार को भेजी नोटिस

वहीं, शाम के वक्त सीएम जब प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तब भी काफी खुश नजर आए। माहौल में वैसा तनाव नहीं था, जैसा पिछली बैठकों में देखा गया था।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कई पुरानी बातों को साझा किया। कुछ अधिकारियों ने बताया कि पिछला बार के बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था को लेकर काफी नाराज थे। लेकिन इस बार बहुत सामान्य ढंग से अधिकारियों से बातचीत करते रहे। उनके चेहरे पर एक तरह की संतुष्टी थी।

Exit mobile version