Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

58189 पंचायत सहायकों को CM योगी देंगे नियुक्ति, नौकरी के लिए रखी ये बड़ी शर्त

उत्तर प्रदेश में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है।

ग्राम पंचायतों में 58,189 पंचायत सहायकों (पंचायत सहायक/ एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर) की नियुक्ति संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। चयन की कार्रवाई 30 जुलाई से शुरू होगी और 10 सितंबर तक पूरी कर नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने इस बारे में बताया कि इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी होगी और किसी भी गांव के कोई भी प्रधान अपने परिवार व रिश्तेदारों को इन पदों पर नहीं रख पाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस जाति की आरक्षित ग्राम पंचायत होगी, उसी जाति का पंचायत सहायक होगा और इन पदों पर चयन के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ मेरिट वाले का चयन किया जाएगा।

CM योगी के एक्शन से हल हुई ‘विमला’ की समस्या, बोलीं- ‘जिनगी भर करअब बाबा कै गुणगान’

इन पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत प्रक्रिया नहीं होगी बल्कि प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ही इस पद के लिए चयन करेंगी। गांव के बेरोजगार कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त युवा के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल प्राप्तांक के प्रतिशत के दो से भाग देने पर जिसके सर्वाधिक अंक आएंगे, उसका चयन इंटरव्यू के बाद किया जाएगा।

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 6000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। वेतन का भुगतान पंचायत के ही बजट से किया जाएगा। चयनित व्यक्ति पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम और पंचायतीराज विभाग के अन्य पोर्टल को संचालित करेगा।

जानकारी के मुताबिक इसी तरह, प्रदेश में मनरेगा में कामकाज के पर्यवेक्षण के लिए 22 हजार से अधिक महिला मेट की नियुक्ति भी की जाएगी।

Exit mobile version