प्रयागराज। मॉ शीतला धाम, कड़ा कौशाम्बी में तीन दिवसीय ‘कौशाम्बी महोत्सव’ (Kaushambi Mahotsav) 07 अप्रैल से आयोजित है। जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) होंगे।
उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी। उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक एवं समाजिक कार्यक्रमो के बारे में बताया कि इस अवसर पर प्रतिदिन सायं 06 बजे से प्रख्यात कवि व राम कथा मर्मज्ञ डॉ कुमार विश्वास द्वारा तीन दिवसीय रामकथा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
08 अप्रैल को 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह तथा 09 अप्रैल को मेंहदी प्रतियोगिता एवं 2000 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किये जायेंगे।