Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे सीएम योगी, देंगे 80 करोड़ की सौगात

CM Yogi

CM Yogi

गोरखपुर। वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) इस बार वहीं से जिले की ग्राम पंचायतों को 80 करोड़ की सौगात देंगे। इनमें 37 करोड़ की विकास परियोजनाओं का वे शिलान्यास करेंगे जबकि 43 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन तैयारियों में जुटा है। वनटांगियां भी स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। स्कूल के बच्चे सीएम के स्वागत गीत की तैयारी कर रहे हैं।

बतौर सीएम योगी (CM Yogi) की यह लगातार छठवीं दिवाली होगी। हालांकि यह सिलसिला उन्होंने 13 साल पूर्व 2009 के दीपपर्व से ही प्रारंभ कर दिया था। इस बार भी योगी के आगमन का उल्लास गांव में छाया हुआ है। प्रशासन तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग सीएम के स्वागत में घर-द्वार की साफ सुथरा बनाने व संवारने में लगे हैं।

महिलाओं की टोलियां गंवई स्वागत गीत के तराने छेड़ रही हैं। तैयारी ऐसी मानों परिवार का मुखिया त्योहार पर अपने घर लौट रहा हो। योगी व वनटांगिए एक-दूजे से अटूट नाता जोड़ चुके हैं। वनग्राम में हर साल दिवाली मनाने वाले सीएम के प्रयासों से इस गांव समेत गोरखपुर-महराजगंज के 23 गांवों में विकास व हक-हुकूक का अखंड दीप जल रहा है।

खतौनी पर नाम चढ़ जाए… यही है ख्वाहिश

योगी (CM Yogi) ने वनग्राम में विकास के जरिए वनटांगियों को कई लाभ दिलाया। हालांकि अब खतौनी पर भी नाम चढ़ जाए ग्रामवासियों की यही अपेक्षा हैं। सुभावती देवी कहती हैं कि बाबा जी ने इतना दे दिया कि हमलोग कभी सपने में भी सोच नहीं सकते थे। बस एक आखिरी मांग है कि हम लोगों का नाम खतौनी में चढ़ जाए। गांव के राममिलन ने भी यही मांग दोहराई। उनका कहना है कि महराज जी के कार्यक्रम के लिए मैंने अपनी सब्जी के खेत को छोड़ दिया। महराज जी हमलोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। उन्होंने हम लोगों को एक पहचान दिलाई है।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) के सामने रावण वध का मंचन

योगी के आगमन को लेकर स्कूली बच्चों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वे हर बार की तरह इस बार भी स्वागत गीत गाएंगे वहीं रामलीला में रावण वध का मंचन भी किया जाएगा। कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा सिंह ने इसकी तैयारी की है। उन्होंने बताया कि छात्राएं मंगल गीत गाकर स्वागत करेंगी तथा छात्र रामायण कथा का मंचन करेंगे। दो स्टाल भी लगेगा। मंचन में राम-लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण की भूमिका में बच्चे रहेंगे। सीएम की मौजूदगी में रावण वध का मंचन होगा। इसके बाद राम-सीता की आरती भी होगी।

Exit mobile version