Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी आज आएंगे बिजनौर, राजकीय मेडिकल कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर का दौरा करेंगे। वहीं कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा कराने के लिए अफसर सोमवार को पूरे दिन दौड़ते रहे। डीएम और एसपी समेत सभी महकमों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर डटे रहे। सभास्थल तक जाने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता भी तैयार कर किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सोमवार को सुबह से ही स्वाहेड़ी में राजकीय मेडिकल कॉलेज की जगह पर अधिकारियों और कर्मचारियों की हलचल बढ़ गई। डीएम उमेश मिश्रा ने स्वाहेड़ी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

अधिकारियों को तैयारियां जल्द निपटाने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सभा स्थल को जाने वाले रास्ते में उड़ रही धूल को दबाने के लिए हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के टैंकर पानी डालते रहे।

कोरोना के खिलाफ जंग में देश को मिलेगी एक और वैक्सीन, जल्द मिलेगी J&J की पहली खेप

सभास्थल के आसपास जमीन रेतीले पठार की तरह है। सभास्थल गहराई में होने की वजह से मचान भी बनाया गया है। जिससे सुरक्षा कर्मी दूर तक नजर रख सकें। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सभास्थल की सुरक्षा को लेकर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। छह बटालियन पीएसी और करीब 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है।

आसपास के जिलों से भी पुलिसबल बुलाया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री आज करीब डेढ़ बजे स्वाहेड़ी पहुंच जाएंगे। उनके आने के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह समय 2:15 बजे बताया जा रहा था।

Exit mobile version