गोरखपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को नामांकन कर सकते हैं। इसकी तैयारी में भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई जुटी है। मुख्यमंत्री को एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय में नामांकन कराना है।
मुख्यमंत्री योगी दो फरवरी को गोरखपुर आएंगे। दो और तीन फरवरी को शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं से संवाद कर सकते हैं।
भाजपा, हिंदू युवा वाहिनी (हिंयुवा) व अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे। चार फरवरी को नामांकन कराने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
भाजपा विचारों की पार्टी है और बाकी पार्टियां परिवारवाद व वंशवाद से ग्रसित : नड्डा
गोरखपुर का चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को होना है। इससे पहले चार से 11 फरवरी के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।