लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार यानि 30 जून को लखनऊ में आयोजित एमएसएमई लोन मेले (MSME Loan Mela) में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे।
ऋण वितरण का यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में भी आयोजित किया जाएगा।
अपना दल (एस) धूमधाम से मनाएगी यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती समारोह
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एमएसएमई लोन मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना आदि के 01 लाख 90 हजार लाभार्थियों को कुल 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा।