Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब दिल्ली का सफर होगा सुगम, कल 93 बसों को सीएम योगी कल करेंगे रवाना

Bus

CM Yogi will flag off 93 buses tomorrow

लखनऊ। राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं के विस्तार के लिए परिवहन निगम प्रशासन अब प्रदेश के सभी जिलों से 93 बसें (Buses) दिल्ली के लिए चलाएगा। इस बस सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जून को हरी झंडी दिखाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चार मार्च को राजधानी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई थी।

इस बस सेवा के तहत प्रदेश के सभी जिलों से लखनऊ के लिए बसें चलाई गईं। अब इसी क्रम में जिलों से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने के लिए परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को दिल्ली तक चलाने का निर्णय लिया है।

यूपी में पांच IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

जो जिले दिल्ली से दूर होंगे, वहां से दो-दो बसें (Buses) चलाई जाएंगी। इनकी संख्या मांग के अनुरूप बढ़ाई जा सकेगी। बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का किराया सामान्य बस से 10 फीसदी अधिक होता है। इन बसों का स्टॉपेज कम रहता है।

Exit mobile version