उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ रुपए का ऑनलाइन हस्तान्तरण करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के कुल 55.77 लाख लाभार्थियों में 4.56 लाख नवीन लाभार्थी सम्मिलित हैं।
यूपी पेंशन स्कीम के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब वृद्ध नागरिकों को सरकार द्वारा ₹500 प्रति माह पेंशन दी की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को यह पेंशन दी जाएगी।
देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा संक्रमित
सरकार द्वारा इस वर्ष 5 लाख नए बुजुर्गों को भी इस योजना से जोड़ा गया है। जिसे जोड़ने के बाद यह योजना अब तक की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन गई है।
इस योजना के अंतर्गत पेंशन वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।सरकार ने फिलहाल 4.56 लाख नए लाभार्ल्दथियों को इस स्कीम से जोड़ा है। दावा है कि सरकार जल्द ही कुछ और नए लाभार्थियों को भी इस योजना से जोड़ेगीऔर उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद उनके खाते में पेंशन का वितरण किया जाएगा।