Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश की जनता को सीएम योगी देंगे 1193 नए फ्लाईओवर और आरआरबी का तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आने वाले समय में प्रदेश की जनता को 1193 नए फ्लाईओवर और आरओबी का तोहफा देने की तैयारी कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले साढ़े चार साल में 124 सेतु, 54 आरओबी और 355 लघु सेतुओं का रिकार्ड समय में निर्माण कर राज्‍य सरकार ने इरादे जाहिर कर दिए हैं। प्रदेश में 121 नए आरओबी 305 दीर्घ सेतुओं और 767 लघु सेतुओं समेत कुल 1193 नए पुलों के निर्माण पर सरकार तेजी से काम कर रही है।

इनमें से 260 सेतु ऐसे हैं जिनका शिलान्‍यास पिछली सरकारों में वर्षों पहले हुआ लेकिन निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका। कई योजनाओं को अगले कुछ दिनों में पूरा करने की तैयारी चल रही है। नए सेतुओं के नेटवर्क के साथ यूपी देश के सबसे अधिक फ्लाईओवर और सुगम यातायात वाले राज्‍यों में शामिल हो जाएगा।

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मौत पर परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा

उन्होने बताया कि निर्मित हो चुके 124 दीर्घ सेतुओं में से 89 सेतु ऐसे हैं जो पिछली सरकारों में कई वर्षों से अधूरे पड़े थे। राज्‍य सरकार द्वारा बनाए गए 54 आरओबी में से 35 पिछली सरकारों में लंबे समय से अधूरे पड़े थे।

लोक निर्माण विभाग और राज्‍य सेतु निगम ने पुलों और आरओबी निर्माण के मामले में पिछली सरकारों को मीलों पीछे छोड़ दिया है। सेतुओं का सबसे बड़ा नेटवर्क खड़ा कर राज्‍य सरकार ने प्रदेश में विकास के साथ ही रोजगार की भी बड़ी राह खोल दी है।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकरण ने कहा “हम तेजी से सेतु और आरओबी बना रहे हैं। जल्‍द से जल्‍द योजनाओं को पूरा किया जा रहा है।”

Exit mobile version