लखनऊ। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को योगी सरकार के मंत्री अनिल शर्मा के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी को देश के किसानों से माफी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह कानून MSP के साथ है या MSP के खिलाफ, यह कानून जमाखोरी के खिलाफ है या साथ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने मंत्री अनिल शर्मा के बयान पर किया पलटवार,CM को देश के किसानों से माफी पड़ेगी,यह कानून MSP के साथ है या MSP के खिलाफ, यह कानून जमाखोरी के खिलाफ है या साथ
CM अपने मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए
बता दें मंत्री ने किसान को 'गुंडा' कहा था pic.twitter.com/mBzz1ryptE— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 28, 2020
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सीएम योगी को अपने मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। बता दें मंत्री ने किसान को ‘गुंडा’ कहा था।
श्री लल्लू ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानो को योगी सरकार में राज्य मंत्री अनिल शर्मा गुंडा कहते हैं। यह अन्नदाताओं को सरासर अपमान है जो अपने हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ रहे हैं। भाजपा सरकार साफ करे कि वह एमएसपी के साथ है अथवा खिलाफ है। सरकार बताये कि कृषि कानून जमाखोरी के खिलाफ है या साथ है।
सोमालिया में आत्मघाती विस्फोट : सात लोगों की मौत और आठ घायल
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बयान के लिये किसानो से माफी मांगनी पड़ेगी और किसानो काे अपमानित करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी। अगर सीएम ने मांफी नही मांगी तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी।