Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी 4 जनवरी को देवबंद में करेंगे एटीएस प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 4 जनवरी को देवबंद में एटीएस प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करेंगे। पिछले दो दशक में किसी मुख्यमंत्री की यह पहली यात्रा होगी।

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार के साथ मुख्यमंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की दोपहर देवबंद-मुजफ्फरनगर सड़क मार्ग पर सभा होगी।

सभा स्थल से ही वह रिमोट कंट्रोल के जरिये एटीएस प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करेंगे। देवबंद में एटीएस प्रशिक्षण केंद्र रेलवे स्टेशन के निकट उद्योग केंद्र की जमीन पर बनेगा।

सीएम पुष्कर ने सभी प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई

मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि देवबंद में एटीएस केंद्र की स्थापना का मकसद आतंकी गतिविधियों से प्रभावी ढंग से निपटना है। मुख्यमंत्री का देवबंद आने का कार्यक्रम पूर्व में भी कई बार बन चुका है। लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित होता रहा। पिछले दो दशक में योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री देवबंद आने वाले पहले नेता होंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुये स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य इंतजामों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समय से सभी काम पूरे करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

Exit mobile version