Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में आज कलश स्थापना करेंगे सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे। वे गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मां शैल पुत्री की आराधना करेंगे। गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज यहां के शक्ति पीठ में कलश की स्थापना करेंगे।

इस अनुष्ठान को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर 1 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। उनके मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर में एक कलश यात्रा निकाली जाएगी, इस यात्रा के बाद मंदिर परिसर में ही स्थित भीम सरोवर से कलश में जल भरा जाएगा। उसके बाद सीएम योगी इस कलश को स्थापित करेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

श्रीदेवी भागवत पाठ, महानिशा पूजा करेंगे पीठाधीश्वर

नवरात्र में यहां श्रीदेवीभागवत/दुर्गा शप्तशती का पाठ अनवरत चलेगा। इसके साथ ही देवी देवताओं के आवाह्न के साथ पूजन आरती होगी। हर दिन देवी के स्वरूप विशेष की विशिष्ट पूजा होगी। अष्टमी की रात्रि में गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानिशा पूजन करते हैं। महानिशा पूजन को विशेष शक्ति पूजा समझा जाता है।

इस विधि से करें मां शैलपुत्री की उपासना, दूर हो जाएंगे दांपत्य जीवन की परेशानी

नौ दिन व्रत रहते हैं सीएम योगी

नवरात्र में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नौ दिन व्रत रहते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के पहले वह अनवरत नौ दिन शक्ति की आराधना के दौरान मंदिर परिसर से बाहर नहीं निकलते थे।

मातृ स्वरूप में कन्याओं का पांव पखारते हैं योगी

नौ दिन व्रतोपासना की पूर्णाहुति हवन और कन्या पूजन से होती है। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्याओं का मातृ स्वरूप में पूजन कर उनका पांव पखारते हैं। यह दृश्य देखने लायक होता है। इस अवसर पर बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी शामिल होते हैं।

Exit mobile version