Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी वादों को जमीन पर उतारने में जुटे मंत्रालय, कल से CM योगी लेंगे सभी विभागों का प्रेजेंटेशन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बीजेपी के घोषणापत्र (Ghoshna Patra) में किए वादों को जमीन पर उतारने के लिए अनोखा प्रयोग शुरू किया है। यूपी को विभागीय आधार पर दस सेक्टरों में बांट कर सीएम योगी ने सभी विभागों के मंत्रियों और अफसरों को जुटा दिया है।

अब सीएम योगी (CM Yogi) के सामने 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक सभी विभाग प्रेजेंटेशन (Presentation) देंगे। वहीं कृषि सेक्टर और औद्योगिक एवम अवस्थापना सेक्टर के प्रेजेंटेशन पूरे हो गए हैं। सभी विभाग 100 दिन की कार्ययोजनाएं तैयार कर रहे हैं। इसके बाद फिर छह माह की कार्ययोजनाएं तैयार होंगी।

इन प्रेजेंटेशन का उद्देश्य रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण है। दस सेक्टरों में बांटकर अलग-अलग विभागों का प्रेजेंटेशन होगा। इसमें सभी विभागों के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ये कार्ययोजनाएं घोषणापत्र में किए गए वादों को ध्यान में रख कर तैयार की जा रही हैं। इनमें रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण एवम उत्थान और लोक कल्याण पत्र के बिंदुओं को ध्यान में रख के कार्ययोजनाएं बन रही हैं।

गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दरबार, सीएम योगी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

मुख्यमंत्री अब 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक सभी विभागों का प्रेजेंटेशन लेंगे। सीएम योगी 18 अप्रैल को सामाजिक सुरक्षा सेक्टर के अंतर्गत 7 विभागों का प्रेजेंटेशन लेंगे। इसमें समाज कल्याण, महिला कल्याण, श्रम और अल्पसंख्यक कल्याण शामिल है। वहीं 19 अप्रैल चिकित्सा और स्वास्थ्य का प्रस्तुतीकरण होगा, इसमें कुल 5 विभागों का प्रेजेंटेशन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग शामिल हैं।

इसके बाद 20 अप्रैल को ग्राम्य विकास सेक्टर का प्रेजेंटेशन होगा। ग्राम्य विकास सेक्टर में पांच विभाग ग्राम विकास, पंचायती राज, राजस्व का प्रेजेंटेशन होगा। वहीं 21 अप्रैल को नगरीय विकास सेक्टर और पर्यटन संस्कृति का प्रेजेंटेशन होगा। जिसमें नगरीय विकास सेक्टर में संस्कृति पर्यटन आवास शहरी नियोजन नगर विकास पर्यावरण विभाग होंगे।

यूपी में 6 IAS समेत तीन जिलों के DM का ट्रांसफर

वहीं 22 अप्रैल को शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा माध्यमिक शिक्षा उच्च शिक्षा सेक्टर का प्रेजेंटेशन होगा। वहीं राजस्व संग्रह सेक्टर भी बनाया गया है। इसमें परिवहन जीएसटी परिवहन और आबकारी और विविध सेक्टर में गृह कार्मिक का प्रस्तुतीकरण होगा।

Exit mobile version