उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार शाम अपने सरकारी आवास पर ‘मिशन शक्ति’ के तहत सभी महिला ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों तथा नगरीय क्षेत्रों की महिला पार्षदों, नगर निगम, नगर पंचायतों की अध्यक्षों, अध्यापिकाओं, प्रधानाध्यापकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत आयोजित किया जाएगा।
सरेशाम बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
प्रदेशव्यापी ‘मिशन शक्ति’ अभियान शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आज प्रारम्भ किया गया है, जिसे आगामी बासंतिक नवरात्रि तक संचालित किया जाएगा।
इसमें सम्बन्धित विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।