Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी कल सिधौली में करेंगे विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास व लोकार्पण

cm yogi

cm yogi

चुनावी सुगबुगाहट के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिधौली कस्बे में आना तय हो गया है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद उहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है।

मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सिधौली पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। उसके बाद साढ़े तीन बजे योगी आदित्यनाथ सिधौली स्थित गांधी डिग्री कालेज मैदान पड़ाव पर पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

गांधी डिग्री कालेज मैदान पर कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। पड़ोस में ही हेलीपैड बनाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 150 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 17 योजनाओं का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जाएगा।

आशुतोष टंडन ने लखनऊ पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में किया 26 कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह के अलावा कई सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे।

तैयारियों को अन्तिम रूप देने में दिन भर जुटा रहा प्रशासन

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नया स्टेज बनाया जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम स्थल के दायरे को बैरीकेट भी किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लेने के लिए दर्जा प्राप्त मंत्री लालजी निर्मल भी मंगलवार शाम पहुंचे। इसके अलावा डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह ने स्वयं पहुंच कर तैयारियां देखीं। डीएम एसपी ने सिधौली में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मीटिंग कर उनकी ब्रीफिंग भी की। कार्यक्रम स्थल पर कई भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version