Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी आज एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे बरेली-मुरादाबाद, जानें पूरा शेड्यूल

cm yogi

cm yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद-बरेली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ बरेली पहुंच रहे हैं। सुरेश खन्ना मुरादाबाद नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री के वापस आने तक सर्किट हाउस में ही जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। कलेक्ट्रेट में मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सुरेश खन्ना भी मौजूद रहेंगे।

पूरा शेड्यूल

सुबह 10 बजे- लखनऊ से होंगे रवाना

11.05 मिनट पर- त्रिशूल एयरपोर्ट बरेली आगमन (स्टेट प्लेन से)

11.10 बजे- त्रिशूल एयरपोर्ट से मुरादाबाद रवाना (हेलीकॉप्टर द्वारा)

11.30 बजे- मुरादाबाद सर्किट हाउस आगमन

11.45 से 12.15 तक- मुरादाबाद इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा

12.30 बजे से 2 बजे तक- सर्किट हाउस मुरादाबाद में बैठक

-(जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ वार्ता)

-(मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक)

आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर CM योगी ने जताया शोक

2.05 बजे – सर्किट हाउस मुरादाबाद से रवाना (हेलीकॉप्टर द्वारा)

2.30 बजे- पुलिस लाइन, बरेली आगमन, सर्किट हाउस प्रस्थान

3.10 बजे से 3.40 तक – बरेली इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा

3.45 बजे से 5.15 तक – कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

-(जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ वार्ता)

-(बरेली मंडल के अन्य जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक)

5.20 बजे/- बरेली कलेक्ट्रेट से रवाना

5.40 बजे- त्रिशूल एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना

6.20 बजे- लखनऊ आगमन

Exit mobile version