Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी आज फिर करेंगे बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा, पीड़ितों को देंगे राहत सामग्री

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। लखनऊ में कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) एक बार फिर आज बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। सीएम दोपहर बाद यूपी के 4 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके साथ ही वहां पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री भी बांटेंगे। यूपी के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित 5 जिलों अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच का दौरा किया था। उन्होंने पांचों जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में स्थलीय निरीक्षण भी किया। पीड़ितों को राहत सामग्री भी दी थी।

सीएम योगी (CM Yogi) का बाढ़ प्रभावित 4 जिलों का दौरा

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आज बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। सीएम सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर का दौरा करेंगे।

यह है सीएम (CM Yogi) का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

1.05 बजे- प्रस्थान हेलीपैड लखनऊ से सिद्धार्थनगर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र दौरा करते हुए

2.10 बजे-आगमन,हेलीपैड भनवापुर, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर

2.10 से 2.35 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- मैहतिनिया खुर्द गौशाला,डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर

2.35 बजे- प्रस्थान हेलीपैड डुमरियागंज से बस्ती बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए

3 बजे से 3.25 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- सर्वोदय विद्यालय,हींगापुर, हर्रैया,बस्ती

3.25 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड सर्वोदय विद्यालय, हर्रैया बस्ती से जनपद संतकबीरनगर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए

3.40 बजे- आगमन,हेलीपैड, दिव्यांश पब्लिक स्कूल,छपरा मगर्वी,धनघटा,संतकबीरनगर

3.40 बजे से 4.05 तक- बाढ़ पीड़ितों से वार्ता मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- डीपी स्कूल,धनघटा,संतकबीरनगर

4.05 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड,धनघटा,संतकबीरनगर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए गोरखपुर क्षेत्र आगमन

4.20 बजे से 4.45 तक- बाढ़ प्रभावित लोगों से वार्ता,वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- फोरलेन बड़हलगंज, बाईपास,गोरखपुर

5 बजे- आगमन,हेलीपैड सर्किट हाउस,गोरखपुर

5.25 बजे से 5.55 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/वितरण/मीडिया ब्रीफिंग- बाल विहार विद्यालय,लाल डिग्गी,बसंतपुर गोरखपुर

6.10 बजे- आगमन, गोरक्षनाथ मंदिर

Exit mobile version