गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेशवासियों को मंगलवार को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) की शुभकामना दी है। मंगलवार को ट्वीट कर दिए गए इस शुभकामना में उन्होंने मातृशक्ति की महत्ता को बताया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके पूर्व उन्होंने ‘सभी प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’ लिखकर अपनी संवेदनाएं जताईं हैं। इस के बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।’
सभी प्रदेशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश समेत सम्पूर्ण समाज के सर्वांगीण उन्नयन में मातृशक्ति के अथक व अनंत प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
आइए, हम सभी नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संकल्पित हों।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2022
International Women’s Day पर Google ने अनोखा Doodle बनाकर महिलाओं को दिया सम्मान
फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए लिखा है कि ‘आइए, हम सभी नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए संकल्पित हों।’