लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने इस्लामिक कलैंडर के पवित्र माह रमजान (Ramzan) की शुभकामनायें देते हुए प्रदेशवासियों से धार्मिक कार्य संपन्न करने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बधाई संदेश में कहा गया है, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए रमजान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है।”
योगी सरकार का कार्यकाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वर्णिम युग लेकर आई
योगी ने अपने संदेश में कहा, “रमजान के पवित्र दिनों में रोजा मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।”