Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने पौधारोपण से पहले की 100 साल पुराने वृक्ष की पूजा

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सुलतानपुर में पौधारोपण किया।

चिलचिलाती धूप के बीच सुलतानपुर पहुंचे श्री योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पौधरोपण करने से पहले 100 वर्ष पुराने वृक्ष की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हर ग्राम पंचायत में औषधि वृक्षों का रोपण कर औषधि वाटिका बनाई जाए।

उन्होने कहा “हम लोग वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के साथ जुड़े हैं। आज के दिन हमने नौ करोड़ से अधिक वृक्षारोपण किया है। प्रदेश में आज पंचवटी, गृह वाटिका, नक्षत्र वाटिका और इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं।

CM योगी ने शुरू किया वन महोत्सव अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा

उधर, वन विभाग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर एक बजे तक 13 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा चुके थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सूबे के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान हरित कार्यक्रम के तहत अब तक एक अरब के करीब पौधे रोपे जा चुके हैं जिसमें 2017-18 में 5.71 करोड़,

2018- 19 में 11.77 करोड़, 2019-20 में 22.59 करोड़, 2020-21 में 25.87 करोड़ पौधे रोपे गये जबकि आज से शुरू हुये वृहद पौधारोपण अभियान में 30 करोड़ पौधे रोपे जाने हैं जिसे मिलाकर यह आंकड़ा 95.94 करोड़ तक पहुंच जायेगा।

Exit mobile version