Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने श्रीकाशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मन्दिर में विधिवत किया दर्शन-पूजा

cm yogi

cm yogi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को जनपद वाराणसी में  काशी विश्वनाथ (Shrikashi Vishwanath) एवं काल भैरव (Kaal Bhairav) मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के उपरान्त  काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने कहा कि  काशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath) परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था और भी बेहतर किया जाए, ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु धाम से एक अलग अनुभव लेकर जाएं।

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री (CM Yogi)  काशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath) के गंगा  की ओर बने भैरव द्वार पर पहुंचे और घाट किनारे बन रहे रैम्प बिल्डिंग और पुराने एसपीएस के डिमोलिशन के कार्य को देखा। उन्होंने अधिकारियों से इन कार्यों के पूर्ण होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

काशी विश्वनाथ धाम (Shrikashi Vishwanath) के निरीक्षण के उपरान्त, मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने दशाश्वमेध घाट के नजदीक निर्माणाधीन दशाश्वमेध प्लाजा एवं फुलवरिया फोर-लेन सड़क के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने दशाश्वमेध प्लाजा के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फुलवरिया फोर-लेन सड़क के निर्माण कार्य में ते लाकर कार्य को समय पर पूर्ण कराया जाए।

सीएम योगी की सख्त चेतावनी, कहा- न चलेगा बहाना, न ही क्षम्य होगी लापरवाही

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  रवीन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन के उपरान्त निकलते समय सड़क पर मौजूद एक नन्हीं बच्ची को देखकर रुके। उन्होंने बच्ची एवं उसके परिवार से उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्नेह से बच्ची के सिर पर हाथ रख खूब पढ़ने का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री  ने बच्ची के अनुरोध पर उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

Exit mobile version