गोरखपुर। सीएम योगी शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा- पाठ के बाद शक्ति मंदिर में रुद्राभिषेक किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री कुछ देर बाद गोरखपुर सदर सीट से पर्चा भरेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे। वह सुबह 11.40 पर नामांकन करने जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि योगी गोरखपुर से ही सांसद रहे हैं, लेकिन वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM and BJP leader Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath Temple
He will file his nomination papers from Gorakhpur Urban Assembly constituency today pic.twitter.com/6Pkgeb4ccU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022
बता दें कि सीएम योगी के कुल 4 प्रस्तावक होंगे। ये सभी अलग-अलग समाज के लोग होंगे। इसमें विश्वनाथ रैदास मंदिर के अध्यक्ष (दलित), मयांकेश्वर पांडे (शिक्षाविद), सुरेंद्र अग्रवाल (व्यापारी),मंगलेश श्रीवास्तव शामिल हैं।