Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PWD ट्रांसफर में भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, जितिन प्रसाद के OSD को हटाया

cm yogi

cm yogi

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग तथा पीडब्लयूडी विभाग में तबादलों में अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का एक्शन शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान का आगाज किया है।

तत्काल एक्शन लेते हुए विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के OSD  अपर सचिव अनिल पांडेय को हटा दिया गया है। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। भारत सरकार ने अनिल पांडेय को प्रतिनियुक्ति पर यूपी भेजा था।

विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटाया दिया गया है । केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति पर आए अपर सचिव अनिल पांडेय के ख़िलाफ़ विजिलेंस जाँच और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

यूपी में चिकित्सकों के तबादले में हुई गड़बड़ियों के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजिनियरों के तबादले में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग में मृत इंजीनियर की भी तैनाती कर दी गई और बाद में विभाग ने अपनी गलती सही की।

25 दिन पहले ही अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी अंतर्धान

लोक निर्माण विभाग में 350 से अधिक इंजीनियरों का तबादला हुआ था। पीडब्ल्यूडी के करीब 200 अधिशासी अभियंताओं (executive engineers) और डेढ़ सौ से अधिक सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है। इनको लेकर ही शिकायतें आई थीं।

Exit mobile version