Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, SDM को बनाया तहसीलदार

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का एक्शन जारी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की सरधना तहसील में तैनात रहे उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र सिंह के डिमोशन  का फरमान सुना दिया है।

सीएम ने भूपेंद्र सिंह  को उपजिलाधिकारी के पद से तहसीलदार  के पद पर डिमोट करने का आदेश दिया है। कुमार भूपेन्द्र वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में तैनात हैं।

मनरेगा के तहत 36 हजार से अधिक श्रमिक अपने ही गांवों में कर रहे हैं काम

जानकारी के अनुसार मेरठ के ग्राम शिवाया, जमाउल्लापुर, परगना दौराला, तहसील सरधना के राजस्व अभिलेखों में पशुचर के रूप में दर्ज 1.5830 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2013 में निजी बिल्डर को आवंटित कर दिया गया था। इसकी शिकायत के बाद जांच हुई।

मामले में पता चला कि 2016 में यहां एसडीएम के रूप में तैनाती के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सरकार के हितों की उपेक्षा करते हुए, निजी हितों की पूर्ति के लिए सम्बंधित पक्षों से मिलीभगत की और रेवन्यू कोर्ट मैनुअल के खिलाफ अगस्त 2016 में अमलदरामद का आदेश पारित कर दिया था।

FB पर विवाहिता से दोस्ती कर किया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, महिला डॉक्टर समेत पांच पर FIR

जांच के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने इसे कदाचार मानते हुए इन्हें पदावनत करने का आदेश दिया है। मामले में दोषी एक अन्य तत्कालीन एसडीएम, एक अपर आयुक्त, एक तहसीलदार (अब सेवानिवृत्त) एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Exit mobile version