Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में छाया रहा #स्वच्छ_सुरक्षित_छठ

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की ओर से स्वच्छ और सुरक्षित छठ पर्व (Chhath) मनाने की अपील को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला है। पहली बार छठ पर्व पर सुरक्षा और स्वच्छता की अपील को इंटरनेट यूजर्स ने हाथोंहाथ लिया है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर रविवार को हैशटैग #स्वच्छ_सुरक्षित_छठ जमकर ट्रेंड हुआ। यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में नंबर वन पर बना रहा। इस दौरान 21.3 करोड़ लोगों तक यह हैशटैग पहुंचा। लगभग 11 हजार लोगों ने इस हैशटैग के साथ अपनी भावनाओं को पोस्ट किया। लगभग 18 हजार लोगों ने इस हैशटैग से जुड़कर लाइक, रिप्लाई और री-ट्वीट किया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हुई है। मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई को लेकर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से भी छठपर्व के बाद घाटों की साफ-सफाई को लेकर अपील किया है।

छठ पर्व पर प्रसन्न हुए सूर्य देव, NASA ने शेयर की सूरज की मुस्कुराती हुई तस्वीर

योगी ने अफसरों को भी निर्देश दिया है कि पर्व की समाप्ति के बाद सभी घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री खुद भी रविवार शाम राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पर्व के दौरान मौजूद रहे।

Exit mobile version