लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने ‘दंगा मुक्त प्रदेश और सपा मुक्त प्रदेश’ का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और ‘दंगा मुक्त प्रदेश’ ‘सपा मुक्त प्रदेश’ जनता का संकल्प है।
‘नए उत्तर प्रदेश’ की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और ‘दंगा मुक्त प्रदेश’ ‘सपा मुक्त प्रदेश’ जनता का संकल्प है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2022
दूसरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है।
जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है।
विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2022
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर सवाल खड़ा करते हुए अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाया है।
पूरी दुनिया में बजा पीएम मोदी का डंका, बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता
सपा की पहली सूची आने के साथ ही पूरी भाजपा सपा पर आक्रामक दिख रही है। भाजपा के आक्रामक तेवर का नतीजा ही है कि समाजवादी पार्टी को कुछ टिकट भी बदलने पड़े।