Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी के फैन ने खोली ‘बुलडोजर बाबा टी स्टाल’

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अब ‘बुलडोजर बाबा’ (Bulldozer Baba) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर का इस्तेमाल किया।

वहीं वाराणसी (Varanasi) में एक चाय की दुकान वाले को इस बात ने  सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिसने 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के फिर से सीएम के रूप में शपथ लेने के दिन अपनी दुकान का नाम बदल दिया। चाय की दुकान के मालिक ने अपनी दुकान का नाम बदलकर ‘बुलडोजर बाबा टी स्टॉल’ (Bulldozer Baba Tea Stall) कर दिया।

वाराणसी  समेत पूर्वांचल में जिस तरीके से माफियाओं और अपराधियों की बुलडोजर (Bulldozer) से संपत्ति जमींदोज हुई, उससे रामसूरत यादव बहुत खुश है। वे कहते हैं कि जिस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसी दिन उन्होंने अपनी दुकान खोलकर नाम रख लिया बुलडोजर बाबा टी स्टाल। उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली बहुत पसंद है। यहां चाय पीने पहुंचे अनिल कुमार सिंह बताते हैं कि जिस दिन बीजेपी को बहुमत मिला, उस दिन रामसूरत बाबा ने भी बुलडोजर की शोभायात्रा में खूब जोरशोर से हिस्सा लिया और अगले दिन दुकान का नाम बुलडोजर बाबा टी स्टाल रख लिया।

CM की ‘जनसभा’ कार्यक्रम में ब्लास्ट, बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री

दुकान का ये नाम पूरे इलाके में खासा चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग यहां चाय पीने भी पहुंच रहे हैं और चाय पर बुलडोजर की चर्चा भी खूब हो रही है। अब सोशल मीडिया में भी रामसूरत यादव के बुलडोजर वाली चाय खूब सुर्खियां बटोर रही है। रामसूरत यादव कहते हैं कि जैसे सीएम योगी आदित्यनाथ बुलडोजर से जोरदार कार्यवाई कर रहे हैं, वैसे ही हम जोरदार चाय बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘चाय की दुकान में लस्सी भी बिकती है और इसे ‘गौशाला लस्सी भंडार’ नाम दिया गया है। योगी आदित्यनाथ के पास बहुत सारी गायें हैं और इसलिए हमने इसका नाम ‘गौशाला लस्सी भंडार रखा है।”

Exit mobile version