Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी के फैन यामीन को मिली धमकी, आरोपी बोले- मस्जिद आया तो….

yameen

yameen

एटा। जिले के  नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के जबरदस्त फैन यामीन सिद्दीकी (Yameen) को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौट रहे यामीन सिद्दीकी को कस्बे के ही दो लोगों ने धमकाया। आरोपियों ने यामीन को मस्जिद आने पर जान से मारने की धमकी दी है।

बीते कुछ दिन पहले यासीन (Yameen) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर चर्चा में आया था। बाद में यामीन ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली थी।

यामीन ने बताया कि रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में लाला वारसी और और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया। धमकी देते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा योगी का फैन बनता है। मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

आरोपियों ने गाली देते हुए कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आसपास दिखाई दे दिया तो तुझे जान से मार देंगे। यामीन ने बताया कि ये दोनों दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। पूर्व में पुलिस को गलत सूचनाएं देकर और अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाड़ने की कीशिश कर चुके हैं।

देवर की अर्थी के साथ पहुंची दुल्हन की डोली, गांव में पसरा मातम

यामीन सिद्दीकी ने कहा कि मुझे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक होने की वजह से इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सीओ राजकुमार ने बताया कि तहरीर दी गई है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे।

सीएम योगी को आदर्श मानता है यामीन (Yameen)

यामीन का कहना है कि वह सीएम योगी को आदर्श मानते हैं और उनके बहुत बड़े फैन हैं। यामीन सिद्दीकी ने 20 जून को एटा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी और भाजपा का प्रचार करते हैं। वहीं धमकी मिलने के बाद यामीन ने अपनी जान को खतरा बताया गया है।

Exit mobile version