Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांव की सरकार को CM योगी का तोहफा, ग्राम प्रधानों का बढ़ाया वित्तीय अधिकार व मानदेय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों के हितों में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। राजधानी के वृदांवन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान आयोजित होने वाले इस समारोह में करीब सवा लाख पंचायत प्रतिनिधि व नव नियुक्त पंचायत सहायक जुटे। इस समारोह में पंचायतीराज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, पंचायतीराज राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी 58189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का बुधवार को शुभारंभ किया। गांव में रहने वालों को सचिवालय से लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र आदि कार्यों के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

साथ ही गांव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी एक ही छत की नीचे आसानी से सुलभ होंगे। समारोह में सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों को बड़ा उपहार देते गुए उनके वित्तीय अधिकार को बढ़ाते हुए प्रति कार्य दो लाख से पांच लाख करने की घोषणा की।

विश्वनाथ धाम के बाद रामलला के दरबार में पहुंचे भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री

जिला पंचायतों के वित्तीय अधिकारों को बढ़ाते को बढ़ा कर 25 लाख कर दिया गया है। इसी के साथ सीएम योगी ने इनके मानदेय में भी वृद्धि कर दी है।

Exit mobile version