Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी का गंगा किनारे पिंडदान, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार

cm yogi pinddaan

सीएम योगी का पिंडदान

उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर पिंडदान करने का मामला सामने आया है। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस फास्ट हुई और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा ग्राम के सुधाकर मिश्र सहित पांच ब्राम्हणों ने मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी कि उनके ही गांव के रहने वाले बृजेश यादव ने उन लोगों को झांसा देकर आज तड़के गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर ले गया।

छात्र पंचायत के जरिये शैक्षिक वातावरण सुधार और राजनीति भागीदारी की कवायद

उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर बृजेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर पिंडदान किया। उन्होंने बताया कि बृजेश ने इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल कर दिया, जहां उसने दावा किया कि वह सपा का नेता है।

अधिवक्ता की मौत के मामले में ब्लॉक प्रमुख पर कसा शिकंजा, 45 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

यादव ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये बृजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version