Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो महीने बाद फिर शुरू हुआ सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम, लोगों की जानी समस्याएं

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक बार फिर से जनता दर्शन (Janta Darshan) कार्यक्रम शुरू कर दिया है। चुनाव की घोषणा के बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया था। गुरुवार से यह कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश से आए लोगों से सीएम ने समस्याएं जानी।

मालूम हो कि यह कार्यक्रम लखनऊ में रोजाना होता है। यदि सीएम (CM Yogi) प्रदेश में होते हैं तो वह एक घंटा जनता के साथ मिलते हैं। यदि वह गोरखपुर में होते हैं तो वहां जनता दर्शन कार्यक्रम करते हैं।

बता दें कि दो माह पूर्व आचार संहिता लगने से पहले तक सीएम योगी (CM Yogi) तकरीबन प्रतिदिन अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से मुलाकात करते रहे हैं।

चुनावी गणित नहीं गुरु दर्शन, गोसेवा और बालप्रेम में रमे रहे सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि थानों और तहसीलों की साप्ताहिक समीक्षा जिलास्तर के वरिष्ठ अधिकारी करें, किसी भी फरियादी के साथ अशोभनीय व्यवहार नहीं होना चाहिए और उसकी समस्या का तत्काल यथोचित निराकरण जिलास्तर पर ही होना चाहिए। इसके अलावा जिले की समीक्षा मंडल स्तर और मंडल की समीक्षा लखनऊ मुख्यालय से प्रतिमाह होनी चाहिए।

Exit mobile version