उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर के कस्बा देवबंद में सात नवंबर को आने का कार्यक्रम फिलहाल रद्द हो गया है लेकिन वह आठ नवंबर को कैराना पहुंचेंगे।
डीआईजी सहारनपुर रेंज डा. प्रीतिन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि देवबंद में मुख्यमंत्री को एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करना था। प्रशासन ने उनके दौरे की पूरी तैयारियां कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर मुख्यमंत्री कार्यालय से सात नवंबर के देवबंद आगमन की रद्द होने की सूचना प्राप्त हुई। डीआईजी डा. प्रीतिन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कैराना में बीएसी बटालियन का शिलान्यास करेंगे। कमिश्नर डा. लोकेश एम और स्वयं उन्होंने कैराना का दौरा कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि कैराना पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वो कस्बा है जो 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बदमाशों के खौफ से हिंदुओं के पलायन के रूप में चर्चा में आया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के देवबंद और कैराना जैसे अतिसंवेदनशील कस्बों में आने के कार्यक्रम को सियासी हलकों में भाजपा की विधानसभा की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।
डिप्टी CM केशव मौर्य ने दी दिवाली की बधाई, कहा- 12 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या
शामली की जिलाधिकारी जगजीत कौर ने आज बताया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बेहद चैकन्ना और सतर्क है। देवबंद का कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द हो जाने से क्षेत्रवासियों में मायूसी है। देवबंद की जनता योगी आदित्यनाथ को सुनने को बेहद ही उत्सुक थी। दो दिन पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एटीएस कमांडो प्रशिक्षण सेंटर स्थल का निरीक्षण कर अपनी सहमति जता चुके थे। उस स्थल पर साफ सफाई का अभियान भी शुरू हो गया था। भाजपा उनकी सभा को सफल बनाने में दीपावली के त्यौहार के बावजूद पूरी मुस्तैदी से लगी हुई थी।