मुरादाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का चालक (CMO office driver) सोमवार दोपहर को जिला अस्पताल परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में अचेत मिला। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत (dead) घोषित कर दिया। मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई गई की जहर से खुदकुशी का मामला है। हालांकि पोस्टमार्टम में चालक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिलक मऊ निवासी भूप सिंह (55 वर्ष) स्वास्थ्य विभाग में चालक था। उसकी तैनाती सीएमओ कार्यालय में चल रही थी। परिवार में दो बेटे बेटे रंजीत व रणविजय और चार बेटियां चांदनी, मधू्, हनी और राधा हैं। राधा एमसीएच में कार्यरत है, जबकि बेटा रंजीत सीएमओ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है। भूप सिंह ने अपनी छोटी बेटी राधा की शादी दो माह पूर्व की थी। बताया गया कि भूप सिंह की पत्नी मिथलेश की दो साल पहले मौत हो गई थी। बेटी की शादी के बाद भूप सिंह ने 17 जनवरी को हरथला निवासी सावित्री से दूसरी शादी की थी। वह सावित्री के साथ जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में ही रहते थे। जबकि बेटे और बेटियां मऊ में रहते हैं।
सावित्री ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए कांठ रोड के शेरुआ के पास चली गई थी। रविवार रात वह घर नहीं लौटी थी। सोमवार दोपहर में बेटे और बेटियों ने फोन किया तो भूप सिंह का मोबाइल नहीं उठा। सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी ने क्वार्टर में जाकर देखा तो बेड पर भूप सिंह अचेत पड़े थे और मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना मिलने पर बेटे, बेटी और पत्नी भी आ गई। इसके बाद वह परिजन उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने क्वार्टर में जाकर भी जांच पड़ताल की।
सिविल लाइंस एसएचओ रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।