Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल

Bomb Threat

Bomb Threat

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पटना स्थित कार्यालय को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी मिली है। सीएमओ के सरकारी ईमेल आईडी पर अलकायदा की ओर से यह धमकी भरा मेल भेजा गया है। एटीएस की टीम मामले की जांच कर रही है और संबंधित मेल आईडी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दरअसल, बीते जुलाई माह की 16 तारीख को ही पटना स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी वाला मेल आया था जिसमें लिखा था-बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें।

सचिवालय थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू हुई तो अलकायदा ग्रुप के नाम से धमकी देने की बात सामने आई। धमकी भरा यह मेल achw700@gmail.com आईडी से भेजा गया था। पुलिस ने 02 अगस्त को अज्ञात के खिलाफ खिलाफ BNS 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

बतादें कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने (Bomb Threat)  की धमकी मिली थी। ये धमकी भी मेल के जरिए दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और कार में भीषण टक्कर, 7 की मौत

हालांकि ऐसी कोई घटना हुई नहीं लेकिन सुरक्षा अब भी बढ़ी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी से मामला फिर गर्मा गया है।

Exit mobile version