Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षक, 06 सिपाही निलंबित

Suspended

Suspended

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उप निरीक्षक और 06 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ़ संजय कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री के काफिले को आशीष यादव उर्फ़ मुलायम यादव पुत्र स्व़ राम अकबाल यादव निवासी ग्राम ढेमा थाना बदलापुर द्वारा काला झण्डा दिखाया गया।

आशीष यादव को तत्काल पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आशीष यादव, सर्वेश यादव उर्फ लल्ला पुत्र पंचम यादव निवासी ग्राम शेरवाँ थाना सिकरारा के साथ आया था।

दोनों व्यक्ति मीडिया कवरेज के बहाने मेडिकल कालेज को कवर करने के लिए सड़क के दूसरे तरफ खड़े थे। आशीष अपने जेब में काली पन्नी रखा था, काफिला निकलने के दौरान आशीष द्वारा उसी पन्नी को दिखाया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मय बाइक और मोबाइल गिरफ़्तार कर लिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध, काफिले के सामने सपा कार्यकर्ता ने दिखाया काला झंडा

उन्होंने बताया कि मौक़े पर डयूटी में तैनात 2 उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव व मनोज पांडे के साथ ही 06 सिपाहियों राजू चौहान, सूरज सोनकर, शेषनाथ चौहान , अभिषेक यादव, सुनील कुमार यादव व जय राम को लापरवाही बरतने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

Exit mobile version