Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CNG के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, लखनऊ में पेट्रोल के करीब पहुंची कीमत

CNG

CNG

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव के बीच अगस्त महीने की शुरुआत में ही एक तरफ जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ तो वहीं कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में बढ़तरी की खबर भी सामने आई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में सीएनजी और पीएनजी महंगी हुई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब सीएनजी (CNG)  की कीमत भी पेट्रोल के भाव के करीब पहुंच गई है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, एक अगस्त से लखनऊ में सीएनजी 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। ऐसे में सीएनजी (CNG)  का भाव पेट्रोल के करीब पहुंच गया तो वहीं डीजल को पार कर चुका है।

बता दें कि यूपी में 31 जुलाई को सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया और 1 अगस्त से नई दरें लागू हो चुकी हैं।

अलकायदा सरगना अल जवाहिरी अमेरिकी ड्रोन स्ट्राइक में ढेर, बाइडेन बोले- पूरा इंसाफ

लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG)  की दरों में 5 रुपये की बढ़ोतरी की जबकि पीएनजी में 4.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब पीएनजी की कीमत 56.20 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Exit mobile version