Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CNG के फिर बढ़े रेट, इतने रुपए हुई महंगी

CNG

CNG

दिल्ली में एक बार फिर CNG के रेट बढ़ा दिए गए हैं. इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं. ये रेट 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू होंगे. दिल्ली में CNG की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी.

प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए थे.

PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे.

किन्नौर की धरती डोली, इतनी तीव्रता का आया भूकंप

अब फिर CNG के दाम के बढ़ते ही इसका असर आम लोगों की जेब पर तुरंत पड़ सकता है. ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं. वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. क्योंकि ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा. यानी कि महंगाई हर तरफ से बढ़ सकती है.

Exit mobile version