सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एव कोविड19 के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा ककरहवा में सोमवार को क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मोहाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बार्डर पर आने जाने वालों के वाहनों का सघन चेकिंग किया गया। क्षेत्राधिकारी ने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रहरियों से भी संवाद स्थापित कर स्थिति का जायजा लिया तथा एसएसबी 43वी वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा के प्रभारी निरीक्षक अशोक मीणा से भी मुलाकत कर बार्डर के स्थिति का जायजा लिया तथा बॉर्डर पर मानव तस्करी की रोकथाम में लगी मानव सेवा संस्थान कार्यालय का भी जायजा लिया तथा शाखा प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से संस्थान के कार्यो के बारे में जानकारी लिया। चेकिंग के दौरान सभी लोगो को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार से कोविड19 को लेकर कोई लापरवाही न बरतें, कोविड नियमो का पालन करें। इस दौरान मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, चौकी इंचार्ज ककरहवा एसएन सिंह, उप निरीक्षक सतीश सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, शिवधारी आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
C O ने लिया इंडोनेपाल बॉर्डर ककरहवा का जायजा
