Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल में महिला सिपाही के साथ पाए गए CO सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश

Sambhal violence: Now DIG jail suspended

suspended

यूपी के उन्नाव जिले में महिला सिपाही के साथ लापता हुए सीओ कृपा शंकर कनौजिया को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी की संस्तुति पर गृह विभाग ने सीओ को निलंबित किया। सीओ कनौजिया कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पाए गए थे। शासन ने विभागीय जांच का आदेश दिया है।

क्या है मामला?

दरअसल, सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी। लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए। बताया गया कि उन्होंने कानपुर एक होटल में चेकइन किया। उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी। इस दौरान सीओ ने अपने प्राइवेट और सरकारी, दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए।

इधर सीओ का नंबर बंद जाने पर परेशान पत्नी ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वह छुट्टी लेकर घर के लिए निकले हैं। इस पर पत्नी ने एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी। किसी अनहोनी की आशंका में एसपी उन्नाव ने सर्विलांस टीम को लगाया तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया था।

देश में कोरोना से एक दिन में 1200 से ज्यादा की मौत, 42 हजार अधिक नए मामले

इसके बाद उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी. पुलिसकर्मियों को कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही साथ मिले। बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई। होटल में एंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे।

Exit mobile version