नई दिल्ली| 27 नवंबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है। लैंगर ने कहा है कि सीरीज के दौरान किसी भी तरह के अपशब्दों के लिए कोई जगह नहीं होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, तो अक्सर ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है, जिसमें कई प्लेयर अपशब्द का भी प्रयोग करते नजर आते हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
यूपी में अब तक 17.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीद, किसनों को 2122.934 करोड़ रुपए का भुगतान
ऑनलाइन मीडिया से बातचीत करते हुए लैंगर ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि आप ऑस्ट्रेलिया आने में नर्वस होते हैं, मुझे नहीं लगता कि यह चैटर की वजह से है। यह इसलिए है, क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने करने आ रहे होते हैं।
जिसने भी हमें पिछले सालों में देखा होगा, उसको पता होगा कि हम अपने मैदान पर और मैदान के बाहर के अपने बर्ताव को लेकर बात करते हैं और किसी भी तरह के अपशब्दों के लिए कोई जगह नहीं रखते हैं। बैंटर के लिए काफी जगह है और प्रतिस्पर्धी सूझबूझ की।’